बैटरी चोरी मे दो गिरफ्तार
चम्पावत। बीते दिनों शक्तिमान वाहन की बैटरी चुराने के आरोप में दो लोगों को टनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बैटरियां और चोरी में प्रयुक्त सामान को भी बरामद किया है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीते दिन चंद्रमोहन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर ने उसके शक्तिमान वाहन यूपी 29 0961 की बैटरी चुरा ली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी का केस दर्जकर आरोपी की धरपकड़ शुरू की। शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैट्री को बेचने जा रहे दो आरोपी बलवीर पुत्र हेमराज और राजेश कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी शारदा घाट को बिचई तिराहे से गिरफ्तार किया। टीम में उपनिरीक्षक राम सिंह राणा,कॉन्स्टेबल अमित चौधरी, शाकिर अली रहे।