15 सितंबर से होगा प्रतिभावान छात्रों का बैटरी टेस्ट
श्रीनगर गढ़वाल: विकासखंड खिर्सू/नगर निगम श्रीनगर के 14 से 23 वर्ष तक के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं का बैटरी टेस्ट 15 से 17 सितंबर तक सीडीएस जनरल विपिन रावत स्पोर्टस स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली में आयोजित होगा। इसके तहत 15 सितंबर को विकासखंड खिर्सू व 16-17 सितंबर को नगर निगम श्रीनगर के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए 14 से 17, 17 से 19, 19 से 21 व 21 से 23 आयु वर्ग निर्धारित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने बताया कि प्रत्येक आयु वर्ग में ऐथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, हॉकी, फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन, बास्टकेटबॉल, टेबिल टेनिस, कबड्डी, जूडो, कराटे एवं ताईक्वाडों खेलों को शामिल किया गया है। चयनित खिलाड़ियों का कौशल टेस्ट जनपदीय स्तर पर होगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना हेतु आवेदन करने केलिए खिलाड़ी उत्तराखंड का स्थायी निवासी होगा तथा उस जनपद जहां वह आदेदन करेगा वहां यदि वह शिक्षारत है अथवा उस जिले के निवासी सबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा। वह विकासखंड/नगर निगम स्तर पर आवेदन करने हेतु पात्र होगा। (एजेंसी)