बौंसाल पुल निर्माण के लिये जनता बैठी धरने पर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत बौंसाल पुल निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनता ने धरना दिया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टैक्सी चालकों ने भी धरना को समर्थन दिया।
सोमवार को मंजीत नेगी के नेतृत्व में लंबे समय से क्षतिग्रस्त लकड़ी पुल के नव निर्माण व बौंसाल भेटी थैर कल्जीखाल सड़क डामरीकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। मंजीत नेगी ने कहा कि बौंसाल पुल गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूडी के ससुराल हो जोड़ता है। मंजीत नेगी के कहा कि क्षेत्रीय जनता के हित को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि जब तक पुल निर्माण एवं सड़क का डामरीकरण नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रखा जायेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा अभी तक विकास के नाम पर हमारे क्षेत्र में एक पत्थर तक नहीं रखा गया है। मुण्डेश्वर मेला समिति अध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी, हर बार चुनाव के समय पुल निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है और चुनाव सम्पन्न होते ही कार्य को बंद कर दिया जाता है। पुल निर्माण होने तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा। धरना देने वालों में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मंजीत नेगी, मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’, अध्यक्ष मुंडेश्वर मेला विकास समिति बलवन्त सिंह, ग्राम प्रधान सरासू शैलेन्द्र असवाल, महिपाल सिंह, विनोद धनोशी, मनोहर लाल पहाड़ी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, ग्राम प्रधान मिरचोडा वीरेन्द्र लाल, जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु देवी, पिंकी देवी, संगीता देवी, सरोजनी देवी, चन्द्रमोहन, राहुल नेगी, सुनील रावत, रोहित भट्ट आदि उपस्थित रहे।