बौराड़ी ब्लास्टर ने 8 विकेट से चैंपियनशिप जीती

Spread the love

नई टिहरी। डा. एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच और सम्राट क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टिहरी प्रीमियर लीग सीजन थ्री क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब बौराड़ी ब्लास्टर्स ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में बौराड़ी ब्लास्टर्स ने टिहरी टाइगर्स को 8 विकेट से मात दी। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी, नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित टिहरी प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में टिहरी टाइगर्स के कप्तान अशद आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए। राहुल बरवाण ने 43, गौरव परमार ने 34 और मनीष राणा ने 21 रनों की पानी खेली। बौराड़ी ब्लास्टर्स की ओर से विपिन अधिकारी और विक्की ने 3-3 व आनंद ने 2 विकेट लिए। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बौराड़ी ब्लास्टर्स की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। टीम ने 16वें ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिससे सीजन-3 का खिताब भी बौराड़ी के नाम रहा। विजय रावत ने 34 गेंदों पर नाबाद 54 रन और राहुल मेहर ने 41 व रवि ने नाबाद 63 रनां की पारी खेली। टाइगर्स की और से राहुल और अंकित ने ही एक-एक विकेट प्राप्त किए। मुख्य अतिथि पूर्व दायित्वधारी मुशर्रफ अली, शिक्षक टीटी राणा ने विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पौड़ीखाल पाइरेट्स के विकेट कीपर बल्लेबाज संजीत को मैन आफ दी सीरीज, इसी टीम के नितिन सिलवाल को हंटर बॉलर, बौराड़ी ब्लास्टर्स के विजय सिंह रावत को सर्वश्रेष्ठ बैटर, अंकित नेगी को सर्वश्रेष्ठ बॉलर, अंकित को सर्वश्रेष्ठ फील्डर, विपिन अधिकारी को फाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, मंच के प्रदेश सचिव राजेश नेगी, अंपायर राजू शर्मा, आकाश लेखवार, विनोद, स्कोरर अस्मित, किशन, सूजल, आयोजक समिति के चमन, नवजीत शाह, गौरव सिंह, अस्मित शाह, दिवाकर, वसीम सिद्धिकी, सुनील, विजय, फहाद शेख, जगवीर गुसाईं, अफताब खान, रोबिन रांगड़, प्रकाश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *