विकासनगर। सिरमौर जिले में आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बायला टीम ने उप विजेता रही। टूर्नामेंट में बायला की टीम ने अपने ग्रुप के सभी छह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की मटियान टीम ने बायला टीम को हरा दिया। उप विजेता रहने पर टीम को 51 हजार की नगद पुरस्कार मिला। बायल के अजय चौहान को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट झटके। उप विजेता टीम के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।