चार साल से बयालसेरा नहर बंद
बागेश्वर। चार वर्ष से सड़क निर्माण के चलते बयालीसेरा नहर बंद पड़ी है। किसानों की धान की नर्सरी सूखने के कगार पर है। इससे किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति तीव्र आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में नहर नहीं खोली गई तो वे सिंचाई विभाग दफ्तर पर तालाबंदी कर जेई का घेराव करेंगे। इस दौरान मटेना के क्षेपंस भोला दत्त तिवारी, ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट, उप प्रधान नीमा बड़सीला, किसान दिनेश जोशी, भुवन ममगाई, सुरेश गुरुरानी, महेश जोशी, रमेश राम, ललित खोलिया, कैलाश तिवारी, अनिल पांडे, धर्मराज तिवारी, राजेश जोशी, चंद्रशेखर, आनंदी देवी, भागीरथी देवी आदि रहे। इधर, इस संबंध में सिंचाई विभाग के जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल नहीं लगा।