बाजार और जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़
बागेश्वर। कोरोना महामारी के खतरे के बीच अब रोजमर्रा की जिंदगी सामान्य होने लगी है। शायद लोगों ने भी मन बना
लिया है कि अब कोविड-19 के साथ ही जीना होगा। जिसका असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को
जिला मुख्यालय में भीड़ उमड़ी दिखी। साथ ही जिला अस्पताल में भी लोगों की भारी भीड़ रही। इसके चलते सोशल
डिस्टेंसिंग पूरी तरह से तार-तार हो गई। लोग महामारी के खतरे से बेफिक्र होकर खरीदारी करते और घूमते नजर आए।
लॉकडाउन के दौरान जिले में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं था, तब लोगों ने शासन से जारी दिशा निर्देशों का पूरी
गंभीरता से पालन किया था। अब पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, लेकिन पहले जैसी सतर्कता नहीं दिख रही है। सोमवार को
भी बाजार में भीड़भाड़ रही। चौक बाजार में मेले जैसा माहौल दिखाई दिया तो बैंक, तहसील सहित अन्य कार्यालयों में
भी पहले के मुकाबले अधिक लोग पहुंचे। जिला अस्पताल का हाल भी ऐसा ही रहा। अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की
तादाद अधिक होने से सोशल डिस्टेंसिंग का नियम टूटता दिखा। इन सबके बीच कोरोना के प्रभाव से लोग पूरी तरह से
बेफिक्र दिखे। हालांकि शासन और प्रशासन ने लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। प्रशासन की टीम
मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस प्रशासन भी
सख्ती से नियमों का पालन करवा रहा है। इसके बावजूद अनलॉक होने से लोग जरूरी काम नहीं होने पर भी घरों से
बाहर निकल रहे हैं। इससे बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग की कई बार धज्जियां उड़ रही हैं।