बाजार में फैली गंदगी को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर (गुलाटी) ने गुरुद्वारा रोड से कूड़ा न उठाने के विरोध में निगम के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों का आरोप है कि पिछले आठ दिनों से कूड़ा न उठाने के कारण गंदगी के ढेर लग गए है। मंगलवार को अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर उचित सफाई व्यवस्था की मांग की। विपिन गुप्ता ने कहा कि नगर निगम ने जबसे केआरएल कंपनी को सफाई व्यवस्था का ठेका दिया है, पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है। मुख्य बाजारों में सप्ताह तक कूड़ा पड़ा रहता है। एक और सरकार व प्रशासन द्वारा डेंगू रोकथाम के अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। दूसरी ओर, सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है। हर व्यापारी निगम से अनुबंधित केआरएल कंपनी को प्रतिमाह 100 का भुगतान कर रहे हैं। उसके बाद भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है।व्यापारियों ने कहा कि त्योहार का सीजन सिर पर है। एक तरफ सड़कें टूटी पड़ी हैं उस पर जगह जगह कूड़े के ढेर, व्यापारी करें तो क्या करें। पहले ही कोरोना के संकटकाल में व्यापारी बिल्कुल सड़क पर आ गए है। प्रदर्शन करने वालों में राहुल आहूजा, रमेश कुमार, अंकित अग्रवाल, मोहम्मद जाजू सुनील गोस्वामी, जावेद, राजू माहेश्वरी, सचिन, मुकेश सैनी, आशीष, बॉबी आदि शामिल रहे।