बाजारों में पटाखों की दुकान लगाने वालों को फटकारा
हरिद्वार। ज्वालापुर और मध्य हरिद्वार के बाजारों में पटाखों की दुकान लगाने वालों को सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल और एएसपी भडाणे विशाखा अशोक ने फटकार लगाई। साथ ही शुक्रवार तक दुकान हटाने की चेतावनी दी। ऐसा न करने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। प्रशासन की ओर से पटाखों की दुकान लगाने के लिए 17 स्थानों का चयन किया गया था। इन क्षेत्रों में ही पटाखों की दुकान लगाने के लिए जगह निर्धारित की गई थी। लेकिन उसके बावजूद लोगों ने बाजारों में दुकानें लगा ली थीं। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल और एएसपी भडाणे विशाखा अशोक ने निरीक्षण किया और बाजारों में दुकान लगाने वालों को फटकार लगाई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शुक्रवार तक दुकानें न हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।