भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 51 करोड़ रुपये की नकद इनामी राशि देगा बीसीसीआई

Spread the love

नईदिल्ली,बीते रविवार (2 नवंबर) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 52 रन से शिकस्त दी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व विजेता भारतीय महिला टीम के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में इस घोषणा की पुष्टि की। सैकिया ने इस बारे में कहा, बोर्ड बेहद उत्साहित है और आईसीसी के खजाने से कुछ भी लिए बिना बीसीसीआई अपनी ओर से भारतीय टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने जा रहा है। यह राशि खिलाड़ियों, चयनकर्ताओं और अमोल मजूमदार के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ को दी जाएगी।
अपना पहला विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम को आईसीसी की ओर से 44.80 लाख डॉलर (लगभग 39 करोड़ रुपये) मिलेंगे। आईसीसी की ओर से विश्व कप की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को 22.40 लाख डॉलर (लगभग 19.50 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी। बता दें कि यह अब तक हुए सभी विश्व कप संस्करणों में आईसीसी द्वारा दी गई सर्वाधिक धनराशि है।
भारत को स्मृति मंधाना (45) और शफाली वर्मा (87) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाजों के कमाल के बाद मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा (58) और ऋचा घोष (34) ने उपयोगी योगदान देकर टीम का स्कोर 298/7 तक पहुंचाया। जवाब में ताजमिन ब्रिट्स (23) और एनेके बॉश (0) के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (101) ने संघर्ष किया, लेकिन दीप्ति शर्मा (5/39) की उम्दा गेंदबाजी के चलते प्रोटियाज पारी 246 पर सिमट गई।
भारतीय टीम ने विश्व कप इतिहास में अपना पहला खिताब जीतने में सफलता हासिल की। इससे पहले भारतीय टीम 2005 और 2017 के संस्करण में उपविजेता रही थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 7 खिताब अपने नाम किए हैं। उनके बाद इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 4 बार विश्व विजेता बनी और न्यूजीलैंड ने 1 बार खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में भारत विश्व कप जीतने वाला चौथा देश बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *