नई दिल्ली, । भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनिश्चित काल के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद के सभी टूर्नामेंटों से बाहर रहने का फैसला किया है. बीसीसीआई कथित तौर पर एशिया कप 2025 के आगामी संस्करण से अलग होने पर विचार कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने एसीसी को अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. गौरतलब है कि एसीसी के अध्यक्ष वर्तमान में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘भारतीय टीम एसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका प्रमुख पाकिस्तान का एक मंत्री है. यह राष्ट्र की भावना है. हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित किया है, और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है. हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं’.
सूत्रों ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के बिना एशिया कप की मेजबानी करना एसीसी के लिए संभव नहीं होगा, यह देखते हुए कि प्रतियोगिता के अधिकांश स्पोंसर भारत से हैं. इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के बिना टूर्नामेंट दर्शकों को उतना दिलचस्प नहीं लगेगा.
गत चैंपियन भारत, पुरुष एशिया कप 2025 का मेजबान है और बीसीसीआई के रुख ने टूर्नामेंट पर सवालिया निशान लगा दिया है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट को फिलहाल टाल दिया गया है.
अगर एशिया कप नहीं होता है, तो एसीसी को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ अपने प्रसारण सौदे पर फिर से काम करना होगा, जिसने 2024 में 170 मिलियन डॉलर में अगले 8 सालों के लिए अधिकार खरीदे थे. बता दें कि, एसीसी के पूर्ण सदस्य देश भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को प्रसारण राजस्व से 15-15त्न मिलता है, जबकि बाकी हिस्सा एसोसिएट्स और एफिलिएट्स के बीच बांटा जाता है.
बता दें कि, एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था. बीसीसीआई ने सीमा तनाव के बीच टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले और कोलंबो में आयोजित हुए फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया.