सोबन सिंह जीना मेडिकल संस्थान में बीसीएमई संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट अफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में मेडिकल शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम संकाय विकास कार्यक्रम सोमवार को शुभारम्भ हुआ। यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2023 तक एनएमसी क्षेत्रीय केंद्र बरेली, उत्तर प्रदेश की देखरेख में चिकित्सा शिक्षा इकाई, एसएसजेजीआईएमएसआर विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्राचार्य प्रोफेसर ड़ सी़ पी़ भैसोड़ा ने मंच को चिकित्सा शिक्षा शिक्षण में नए बदलावों से अवगत कराया। उन्होंने कहा की एसएसजे आयुर्विज्ञान संस्थान अकादमिक उत्ष्टता और स्वास्थ्य सेवा उद्योग के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्घता के लिए प्रसिद्घ है। बीसीएमई संकाय विकास कार्यक्रम चिकित्सा शिक्षा को बढ़ाने और नवीनतम शैक्षणिक दृष्टिकोण के साथ संकाय सदस्यों को सशक्त बनाने, कल के डक्टरों के लिए सर्वोत्तम संभव प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है। बीसीएमई संकाय विकास कार्यक्रम एक व्यापक पहल है जिसे चिकित्सा शिक्षकों को उनकी भूमिकाओं में उत्ष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशिक्षण सत्र उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा के सम्मानित वक्ताओं और प्रसिद्घ शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे जिन्होंने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सोमवार के सत्र का नेतृत्व प्रोफेसर ड. जे़बी. गोगोई, समन्वयक एमईयू, प्रोफेसर ड उषा रावत, प्रोफेसर ड़ उर्मिला पलारिया, प्रोफेसर ड़ बिनय कुमार, प्रोफेसर ड़ एस दासगुप्ता ने किया।