बीडी पांडे अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाने की माँग
नैनीताल। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट के नेतृत्व में बुधवार एक शिष्टमंडल ने कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि बीडी पांडे अस्पताल में डायलिसिस मशीन न होने के कारण मरीजों को हल्द्वानी जाना पड़ता है। इसकी क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन इस समस्या का निराकरण आज तक नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने जनहित मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपने के साथ जल्द निराकरण की मांग की। साथ ही समस्या का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शिष्टमंडल ने कहा एडीबी की ओर से नगर में लगाए गए पानी के मीटरों और पेयजल आपूर्ति कम होने के बाद बढ़े हुए बिल भेजने की समस्या से भी अवगत कराया। कहा पहले पानी बिल का 500 से 600 रुपये का भुगतान करने वालों का नए मीटर लगने के बाद बिल हजारों में आ रहे हैं। इसमें तीन से चार गुना तक बढ़ोतरी की है। लोगों के लगातार शिकायत के बाद भी समाधान की पहल नहीं की गई। इस दौरान शिष्टमंडल ने सड़कों पर 20 अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की सुविधा को बैंच लगाने की मांग की। मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर भूपेंद्र बिष्ट, अरविंद पडियार, केएमवीएन निदेशक कुंदन बिष्ट, राजीव शाह, दयाकिशन पोखरिया, विवेक शाह आदि रहे।