देहरादून : चार धाम यात्रा और बीकेटीसी से जुड़े कार्यों के लिए रिटायर आईएएस बीडी सिंह को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बनाया गया है। शासन की ओर से सोमवार को इसके विधिवत आदेश जारी किए गए। बीडी सिंह पूर्व में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सीईओ की जिम्मेदार लंबे समय तक संभाल चुके हैं। उनके इसी लंबे अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें दोबारा चारधाम यात्रा और श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। मुख्य सलाहकार का ये पद अवैतनिक के रूप में को-टर्मिनस आधार पर रहेगा। मुख्यमंत्री की स्वेच्छा या मुख्यमंत्री के कार्यकाल, जो भी पहले हो, तक नियुक्ति प्रदान किए जाने के आदेश किए गए हैं। उन्हें मुख्य सलाहकार के पद पर काम करने को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज समेत बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने भी उनकी तैनाती पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। आभार जताने वालों में बीकेटीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र विष्ट, सचिव भूपेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, पारेश्वर त्रिवेदी शामिल रहे। (एजेंसी)