बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाई समस्यायें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी ब्लाक की बीडीसी बैठक में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याएं उठाई। बैठक में पशुपालन, स्वास्थ्य व जल संस्थान विभाग के अधिकारियों के नहीं आने पर इन विभागों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए डीएम को भेजा गया। बैठक में मोटर मार्गों की खस्ताहाल स्थिति, राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं होने आदि शिकायते उठाई गई। बैठक में ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिए।
सोमवार को ब्लाक सभागार में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने घुसगली-मजेंडा मोटरमार्ग के प्रभावितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी ने कहा कि मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही मुआवजा दे दिया जाएगा। पुंडेरी के ग्राम प्रधान हिम्मत सिंह ने सड़क के सुधारीकरण की मांग उठाई। उज्याड़ी के प्रधान सुदर्शन सिंह ने गांव के लिए बनने वाली सड़क को जल्द बनाने की मांग की। बैठक में कई ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों के राशन कार्ड गांव के ही डीलर के नाम पर कराने की मांग की। बैठक में जनप्रनिधियों ने सत्यखाल-देहलचौरी मार्ग, पौड़ी-ननकोट तक अधूरी सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने, केवर्स-टंगरोली मोटरमार्ग का सुधारीकरण करने की मांग उठाई। बैठक में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने कहा कि लोनिवि विभाग में जाने पर अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है जोकि उचित नहीं है। ब्लाक प्रमुख दीपक कुकशाल ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हल करने के निर्देश दिए। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख सोनिया, बीडीओ प्रवीन भट्ट, ग्राम प्रधान बैंग्वाड़ी मधु खुगशाल आदि शामिल थे।