पूर्व मंत्री कंडारी के पुत्र और बहू बनें बीडीसी सदस्य

Spread the love

नई टिहरी : टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों ने कंडारी परिवार को दोहरी खुशी दी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी के पुत्र राजीव कंडारी ने बहेड़ा सीट से, जबकि उनकी बहू रीना कंडारी ने मल्याकोट सीट से जीत दर्ज कर परिवार की सियासी पकड़ को और मजबूत किया है। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में दमदार प्रदर्शन करते हुए जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त किया। मतगणना पूरी होने के बाद जब परिणामों की घोषणा हुई तो समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। राजीव कंडारी और रीना कंडारी ने अपनी जीत को जनता के आशीर्वाद और विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता के सहयोग और समर्थन की जीत है। स्थानीय ग्रामीणों और समर्थकों ने भी कंडारी परिवार के दोनों विजेताओं को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का समग्र विकास होगा। यह जीत न केवल कंडारी परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाली साबित हुई है, बल्कि भिलंगना क्षेत्र में आगामी चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष यहीं नहीं रुकेगा, बल्कि अब लक्ष्य ब्लाक प्रमुख पद है, जिसके लिए संघर्ष और समर्थन की यह लहर आगे भी जारी रहेगी। राजीव कंडारी ने कहा कि हमारी लड़ाई केवल जीतने तक सीमित नहीं है, हम क्षेत्र के विकास, पारदर्शी शासन और जनसेवा के लिए ब्लाक स्तर तक अपनी भूमिका मजबूत करना चाहते हैं। स्थानीय ग्रामीणों और समर्थकों ने भी इस दोहरी जीत को क्षेत्र की राजनीति में नई दिशा और उम्मीद की किरण बताया है। कंडारी परिवार की इस सफलता ने आने वाले चुनावी समीकरणों को भी नया मोड़ दे दिया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *