27 को हुए बीडीओ के तबादले के आदेश 29 को रद्द
रुड़की। नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और अन्य जिला सड़कों से एक किलोमीटर दूर स्थित गांवों को कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार मेरा गांव, मेरी सड़क योजना चला रही है। इसमें गांवों तक सीमेंट और कंक्रीट की सड़कें बनाई जाती हैं। हाल ही में इस योजना से लक्सर क्षेत्र में छह सड़कों के निर्माण को शासन से मंजूरी मिली है। इन पर 50-50 लाख रुपये के हिसाब से 3 करोड़ का बजट खर्च होगा। अब ब्लॉक स्तर से इसके टेंडर जारी होने हैं। टेंडर निकालने को लेकर बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख के बीच तकरार हो गई। टेंडर जारी कराने की प्रक्रिया को लेकर सहमति न बनने पर दोनों के बीच ठन गई। इसके बाद बीडीओ से नाराज ब्लॉक प्रमुख शासन में पहुंच गए और 27 अगस्त को बीडीओ का पौड़ी जिले के बीरोखाल ब्लॉक में तबादले का आदेश जारी करा दिया। लेकिन तबादले का यह आदेश दो दिन बाद ही शासन से निरस्त भी हो गया।