लगातार बढ़ रहे अपराधों के प्रति रहें सतर्क
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : महिला थाना श्रीनगर की ओर से राजकीय बालिक इंटर कॉलेज में छात्राओं को लगातार बढ़ रहे अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के प्रति बताया गया।
पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके साथ दुव्र्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस संबंध में तत्काल अपने परिजनों व पुलिस को बताएं। ऐसी घटनाओं को छुपाना नहीं चाहिए, इससे अपराधियों का हौसला बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट आज के समय में सभी को एक-दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है, लेकिन इसके कुछ दुष्परिणाम भी हैं। यदि इंटरनेट का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी सावधानीपूर्वक करना चाहिए। कहा कि ऑनलाइन गैम की जगह छात्राओं को मैदानी खेलों के प्रति रुचि दिखानी चाहिए, जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर तरीके से होगा। इस दौरान छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।