सावधान! नदी में न जाएं नहाने को वरना होगी कानूनी कार्रवाई
-पिछले दिनों खोह नदी में नहाने गए युवाओं की मौत के बाद पुलिस हुई सतर्क
-रविवार को खोह नदी में नहा रहे लोगों को किया बाहर, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले दिनों खोह नदी में नहाने गए युवकों की मौत के बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। पुलिस लोगों को नदी में न नहाने के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दे रही है।
बता दें कि गत मंगलवार को बिजनौर निवासी एक परिवार दुगड्डा क्षेत्र में घूमने आया था। शाम के समय परिवार के छह युवा यहां आमसौड़ के पास खोह नदी में नहा रहे थे। तभी वह सभी पानी के तेज बहाव में बहने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में डूब रहे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। इस घटना में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस घटना से पहले इसी दिन सुबह के समय भी एक युवक का शव खोह नदी के किनारे मिला था। उक्त घटनाओं के बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है और अब लोगों को खोह नदी में जाने से रोका जा रहा है। रविवार को दिन में करीब एक बजे भी पुलिस ने खोह नदी से लोगों को बाहर किया और दोबारा खोह नदी में न जाने की हिदायद दी। इसके अलावा लाउडस्पीकर से भी लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वह नहाने के लिए नदी में ना जाएं।