खेत देखने गए युवक पर भालू ने बोला हमला, गंभीर घायल

Spread the love

रुद्रपुर। भालू के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर 108 से उसे उप जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां से घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसका खटीमा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर गुरुवार को दक्षिणी जौलासाल रेंजर घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। टुकड़ी नानकमत्ता निवासी 43 वर्षीय अमरजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह बुधवार देर शाम जंगल किनारे अपने गन्ने के खेत देखने गया था। अचानक झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसने भालू से काफी देर तक खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन भालू ने जबड़े से पकड़ उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी और पैर का मांस नोच ले गया। किसी तरह भालू से बचने के बाद उसने घर पर फोन किया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने घायल अमरजीत को 108 से उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इमरजेंसी डॉक्टर सिमरजीत सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना देर रात वन विभाग को दी, जिस पर टीम घायल के घर पहुंची, लेकिन तब तक घायल को खटीमा ले जाया जा चुका था। गुरुवार को दक्षिणी जौलासाल रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी निजी अस्पताल में भर्ती घायल को देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि वन अधिनियम के तहत मुआवजे की कार्यवाही की जा रही है और घायल का उचित इलाज किया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग के भजन सिंह देव, मंत्री सिंह, अनुज मिश्रा मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *