जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल में गुलदार की बढ़ती सिक्रयता के कारण राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगी को पंचायत भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
ज्ञात हो कि राउमा विद्यालय डांगी के छात्र-छात्राएं भालू और गुलदार की सक्रियता से कई दिन स्कूल नहीं जा पाये। विद्यालय क्षेत्र में निरंतर गुलदार और भालू की सक्रियता के चलते विगत 29 नवंबर को अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं तक विद्यालय पंचायत भवन में संचालित करने पर सभी अभिभावकों की सहमति बनी। शनिवार को पीटीए अध्यक्ष दिनेश सिंह, एसएमसी अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, सुरेन्द्र सिंह, रोशनी देवी की मौजूदगी में विद्यालय पंचायत भवन में संचालित होने पर सहमति बनाई गई। प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम रावत ने बताया कि विद्यालय छोड़ना घर छोड़ने के बराबर है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा पहले है। बच्चों की सुरक्षा दृष्टि को देखते यह निर्णय लिया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत डांगी के सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पंचायत भवन साफ सुथरा कर हमको सौंपा है। इस अवसर पर शीतल भट्ट सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रही।