कनस्तर में फंसा भालू का सिर
चमोली : नगर जोशीमठ के औली परसारी रोड में ओचा नामक स्थान में बुधवार को सड़क से लगे हुए एक खेत में लोगों को एक भालू फंसा हुआ दिखा। भालू का सर कनस्तर में फंसा हुआ था, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जोशीमठ क्षेत्र में एक मादा भालू एवं उसके दो बच्चों का पिछले डेढ महीने से आतंक बना हुआ है। भालू तीन ग्रामीणों को अभी तक घायल कर चुका है। ग्रामीण मनोज रावत ने बताया कि इन तीनों भालू ने पिछले कई दिनों से परसारी औचा में आतंक मचा रखा है। रेंज अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि जाल बिछाकर भालू को पकड़ने के बाद उसका सर कनस्तर से निकाला गया। जिसके बाद यह भालू जंगल की ओर भाग गया है। (एजेंसी)