भालू की दशहत बरकरार, दिन ढलते ही ग्रामीण घरों में कैद

Spread the love

ऋषिकेश(। खदरी खड़कमाफ समेत आसपास के गांवों में भालू की धमक से दशहत का माहौल बरकरार है। दिन ढलने के बाद ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में भी खौफ खा रहे हैं। उन्हें भालू के हमले का डर सता रहा है। सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की टीम भी दिनरात गश्त कर रही है, मगर अभी तक वनकर्मियों को भालू कहीं नजर नहीं आया है। पिछले तीन दिनों से खदरी, श्यामपुर, खैरीखुर्द और ठाकुरपुर में भालू का खौफ बना हुआ है। अभी इन ग्रामीण क्षेत्रों में भालू रात के अंधेरे में ही आबादी क्षेत्र की गलियों में मंडराता हुआ नजर आया है। 31 दिसंबर को दो युवकों का भालू से सामना भी हो चुका है। हालांकि, अभीतक किसी तरह की हमला भालू ने नहीं किया है, मगर पर्वतीय क्षेत्रों में भालूओं के हमले की स्थिति का देखकर यहां भी ग्रामीण सिहर जा रहे हैं। वह वन विभाग से लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते आठ वनकर्मियों की टीम को इन गांवों में गश्त में लगाया गया है। चार-चार वनकर्मियों की शिफ्ट दिन, तो रात में आठ वनकर्मी गश्त कर रहे हैं। रेंजर जीएस धमांदा ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लाउडस्पीकर से उन्हें जागरूक कर चेतावनी भी जारी की जा रही है। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *