भालू ने लिया दो लोगों को घायल
चमोली। थराली के रुइसाण गांव में भालू ने गांव के पास ही खेतों में काम कर रहे विजय सिंह बिष्ट उम्र 33 व नंदा देवी उम्र 62 वर्ष पर अचानक ही हमला कर घायल कर दिया है। दोनों घायलों को 108 की मदद से स्थानीय ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। एक माह में भालू 6 को घायल कर चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग करते हुए कहा कि डुंगरी और रुइसाण के एक निश्चित क्षेत्र में ही ये भालू हमला कर रहा है और वन विभाग ग्रामीणों को राहत देने की बजाय किसी और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द भालू को न पकड़ पाने की दशा में उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। वनक्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीमें भालू को पकड़ने के लिए गांव और गांव के आसपास के जंगलों में तैनात कर दी गई है। कहा कि लगतार हो रही घटनाओं के बाद से ही उनके द्वारा आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और लगातार वन विभाग की टीमें भालू को ट्रेस करने में जुटी हैं।