जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज के कई गांवों में सक्रिय भालू को लेकर दहशत बनी हुई है। विभाग की चार टीमें भालू को पकड़ने के लिए बीते चार दिनों से डेरा डाले हुए है, लेकिन अभी तक भालू के आतंक से निजात नहीं मिल पाई है।
पैठाणी के कुचौली, कुंडिल, कठ्यूड़, रीखौली व सौंठ गांवों में भालू बीते करीब एक महीने से सक्रिय है। अब तक भालू ने यहां ग्रामीणों की गौशालाओं के दरवाजे तोड़कर एक दर्जन से अधिक पालतू पशुओं को मार दिया है। वन विभाग की जहां 17 सदस्यीय विशेषज्ञों की 4 टीमें गठित कर यहां भालू को पकड़ने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक हमलों के बाद मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने भालू को मारने के आदेश भी बीते दिनों ही जारी कर दिए थे। वन विभाग ने भालू को पकड़ने व ट्रैक्यूलाइज करने के लिए 2 डॉक्टर, 2 ट्रेंकुलाइज स्नाइपर भी टीम में शामिल किए है। डीएफओ सिविल पवन नेगी ने बताया कि भालू की गतिविधियों को ट्रैप करने के लिए यहां कैमरे भी लगाएं गए है, लेकिन भालू इनमें भी कैद नहीं हुआ है। यहां एक पिंजरा भी लगाया गया है, लेकिन वह पिंजरे की तरफ भी नहीं आया है। भालू की गतिविधियों को देखने के लिए विभागीय टीम ने यहां 24 घंटे डेरा डाला हुआ है। अभी तक भालू दिखाई नहीं दिया है।