अश्लील इशारे कर रहे मनचलों की हुई पिटाई

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत काशीरामुपर तल्ला में युवती व महिलाओं को अश्लील इशारे कर रहे मनचलों की एक युवती ने पिटाई कर दी। माफी मांगने के बाद युवती व स्थानीय लोगों ने मनचलों को छोड़ा। घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
मंगलवार देर सायं को कुछ युवा काशीरामपुर तल्ला में राहचलती महिलाओं व युवतियों को देखकर अश्लील इशारे कर रहे थे। इसी दौरान पास के घर से निकली एक युवती को जब युवकों ने इशारे किए तो युवती हिम्मत दिखाते हुए युवकों की ओर दौड़ पड़ी। युवती को अपनी ओर आते देख मनचले दीवार फांदकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन, युवती ने एक मनचले को मौके पर ही दबोच लिया। शोर सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंच गए। युवती ने मनचले की क्लास लगाते हुए उसकी पिटाई की। जब मनचले ने युवती से माफी मांगी तक युवती का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने भी मनचलों की धुनाई की। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं पर क्षेत्रवासियों ने रोष व्यक्त किया। कहा कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में इन तरह के मनचलों की संख्या बढ़ने लगी है। यह मनचले कहां रहते हैं, इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है। ऐसे में यदि पुलिस ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो मनचले कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़वाने की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *