प्रातिक जलस्रोत का सौंदर्यीकरण हो
चम्पावत। बाराकोट ब्लक के ग्राम सभा पाड़ासौंसेरा के ग्रामीणों ने प्रातिक जल स्रोतों के संरक्षण और सौंदर्यकरण करने मांग की है। इसके लिए ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेजा है। गांव के युवा ष्ण सिंह अधिकारी व अन्य लोगों ने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन भेजकर कहा कि ग्राम सभा पाड़ासौंसेरा गांव में एक मात्र प्रातिक जल स्रोत है। जिससे गांव की करीब 250 लोगों की आबादी प्रातिक जल स्रोत निर्भर है। गांव के बीचों बीच होने से यहां हमेशा पानी भरने वालों की भीड़ लगी रहती है। प्रातिक जल स्रोत के बाहर गंद्गी का अंबार लगा हुआ है। रास्ते और दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। ज्ञापन देने वालों में मोहन सिंह अधिकारी, हरीश सिंह अधिकारी, राहुल सिंह अधिकारी, गोलू अधिकारी, बलवंत सिंह अधिकारी रहे।