कृष्ण चौक से आंचल डेयरी तक सौंदर्यीकरण कराया जाएं
नई टिहरी : नागरिक मंच ने नगर पालिका परिषद नई टिहरी के प्रशासक एसडीएम टिहरी को पत्र लिखकर मांग की है कि नगर के कृष्ण चौक से आंचल डेयरी मुख्य मार्ग तक दीवारों पर रंग-रोगन, वाल पेटिंग और सौंदर्यीकरण कार्य करवाये जाएं। नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल और मंत्री जेजे सिंह नेगी ने नगर पालिका के प्रशासक को लिखे पत्र के माध्यम से मांग की है कि नई टिहरी शहर में कृष्ण चौक से आंचल डेयरी मुख्य मार्ग पर अवस्थित जे व एल ब्लाक व राज विद्या केंद्र नई टिहरी के मुख्य स्थल हैं। इन स्थलों में सरकारी कर्मचारियों के निवास होने के साथ ही होटल मैनेजमेंट कालेज, राकउमा विद्यालय आदि संस्थान भी हैं। नगर के इस लोग इस मार्ग पर सुबह व शाम की सैर भी करते हैं। नगर में सौंदर्यीकरण के कार्य चल रहे हैं। लेकिन इन स्थानों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए नगर के सौंदर्यीकरण को विस्तार देते हुए इन स्थलों पर सौंदर्यीकरण कार्यों को किया जाय। (एजेंसी)