संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर निकाली मनमोहक झांकी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर क्षेत्र में मनमोहक झांकी निकाली गई। इस दौरान लोगों ने बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान देने का भी संकल्प लिया। कहा कि बेहतर समाज निर्माण के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट होकर आगे आना होगा।
रविवार को निबूचौड़ क्षेत्र से नंदपुर, दुर्गापुरी, घमंडपुर होने होते विभिन्न स्थानों पर झांकी निकाली गई। शोभायात्रा में संत रविदास, डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी कई सुंदर झांकियां शामिल की गई। क्षेत्रवासी संत शिरोमणि रविदास के भजनों पर झूम रहे थे। इससे पूर्व निंबूचौड़ में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें वक्ताओं ने बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी थी। संत रविदास के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए। कहा कि संत रविदास ने समाज के प्रति अधिक संवेदना रखते हुए समाज सुधार का कार्य किया। इस मौके पर आशीष कुमार, बबीता अंबेडकर, अमजन कुमार घाघट, सोनू, विपिन, छोटे लाल, सरोज बाला, पूनम, शीतल, रेनू आदि मौजूद रहे।