पंकज डबराल बनें यूकेडी के कोटद्वार जिलाध्यक्ष

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल का सम्मेलन शनिवार को व्यापार मंडल सभागर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में आगामी विधानसभा को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर पकंज डबराल को सर्व सम्मति से सांगठनिक जनपद कोटद्वार के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पद पर सम्पूर्णा नेगी, जिला उपाध्यक्ष हेमंत नेगी, महामंत्री अशोक कंडारी, जिला सचिव प्रवीन नेगी व शैलेश नेगी, सैनिक प्रकोष्ठ पद पर सुधीर द्विवेदी को नियुक्त किया। इसके अलावा मुकेश बर्थवाल को दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष्सा, संजय खंतवाल को जयहरीखाल ब्लॉक अध्यक्ष, सीपी मधवाल को नैनीडांडा ब्लॉक अध्यक्ष, नैनीडांडा ब्लॉक युवा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया।
पंकज उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि आगामी चुनाव राज्य और राज्य वासियों के अस्तित्व को बचाने का चुनाव है। बीस वर्षों से दो दलों की ही अदला-बदली चली आ रही है और सारे मुद्दे पीछे छोड़ दिये गये। उन्होंने कहा कि उक्रांद के सरकार में आते ही राज्य निर्माण अवधारणा के सभी मुद्दों मूल निवास 1950, भूमि कानून, पहाड़ का राजनैतिक अस्तित्व बचाने को भौगोलिक परिसीमन राजधानी गैरसैण, पलायन नीति, रोजगार जैसे सभी मुद्दों को पहले 6 महीने में ही हल करेंगें। सम्मेलन में केंद्रीय संरक्षक बीडी रतूड़ी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल, जिला प्रभारी आनंद सिमलाना, सह प्रभारी समीर, केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, विजय बौडाई, केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, विजेंद्र सिंह रावत ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर संजू कश्यप, भूूपाल सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत, पीतांबर नेगी, बलवंत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *