सेना का हिस्सा बनें 41 अग्निवीर, गढ़वाल राइफल्स में हुए शामिल
नायक भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल राइफल्स के नायक भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ और 41 अग्निवीर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। समीक्षा अधिकारी कर्नल प्रणव श्रीकृष्णा जोशी ने मंगलवार को परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर अग्निवीरों ने कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की तू कौम पे लुटाए जा… गीत गुनगुनाते हुए देश की आन बान शान बनाए रखने का संकल्प लिया। अग्निवीरों का यह दूसरा बैच है।
समीक्षा अधिकारी कर्नल जोशी ने सेना में शामिल हुए अग्निवीरों से देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए कर्तव्य का निर्वहन करने का आह्वान किया। कहा कि सेना में शामिल हुए अग्निवीरों के लिए यह गौरव और सम्मान की बात है कि उन्हें द्वितीय अग्निवीर कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना की प्रतिष्ठित पैदल सेना गढ़वाल राइफल्स के माध्यम से देश सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इस मौके पर समीक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे अग्निवीरों और अन्य सभी अग्निवीरों के माता-पिता और अभिभावकों को गौरव पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।