बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने आयु सीमा में छूट देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बेसिक शिक्षकों के पदों पर बीएड टीईटी प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने को लेकर प्रदेश के दस जिलों के लिए मार्च 2019 में विज्ञप्ति प्रकाशित हुई थी। शेष तीन जिलों पौड़ी, देहरादून, उधमसिंहनगर में बीएड टीईटी प्रशिक्षितों की नियुक्तियों को लेकर विज्ञप्ति प्रकाशित होनी है। इनमें प्रशिक्षितों की आयु गणना भी मार्च 2019 की विज्ञप्ति के आधार पर ही की जाए।
बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से मांग करते कहा कि इससे बड़ी संख्या में बीएड टीईटी प्रशिक्षितों के न्याय भी हो सकेगा। रविलाल, मोना, सुशील सिंह एवं अन्य बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने कहा है कि प्रदेश के दस जिलों में बीएड टीईटी प्रशिक्षितों की नियुक्ति के लिए मार्च 2019 में जो विज्ञप्ति प्रकाशित हुई थी उसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट थी। रविलाल, मोना और अन्य प्रशिक्षित ने बेसिक शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा है कि पौड़ी, देहरादून और उधमसिंहनगर जिलों के लिए अब विभाग द्वारा विज्ञप्ति प्रकाशित होनी है जिसमें अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा भी मार्च 2019 की विज्ञप्ति के आधार पर ही रखी जाए।