जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड बीएड प्रशिक्षित युवा संघ से जुड़े प्रशिक्षितों ने बीआरसी व सीआरसी पदों की भर्ती प्रक्रिया में एमएड, पीएचडी के साथ ही बीएड व एमए शिक्षा शास्त्र को भी शामिल करने की मांग की है।
यहां आयोजित बैठक में महासंघ प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि सरकार ने बीआरसी व सीआरसी में आउटसोर्स के माध्यम से पदों को भरने का निर्णय लिया है, जिसमें एमएड व पीएचडी धारकों को ही वरीयता दी गई है। कहा कि एमए शिक्षा शास्त्र व बीएड प्रशिक्षुओं को भी आउटसोर्स के माध्यम से बीआरसी, सीआरसी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष डा. अजय खंतवाल ने की। संचालन स्वाति कंडवाल ने किया। बैठक में नवीन गौड़, मोहित ठाकुर, रविकांत डुकलान, दीपक डोबरियाल, प्रदीप सिंह, सुशील रावत, शैलेंद्र रावत, योगी आशीष डोभाल और शिवानी नेगी आदि थे।