बीएड प्रशिक्षित महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित महासंघ ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी सरकार समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही। ऐसे में अब बीएड प्रशिक्षित सरकार के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होंगे।
सोमवार को मालवीय उद्यान में बैठक का आयोजन किया गया। महासंघ के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह रावत ने कहा कि तीस प्रतिशत प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती अब भी शुरू नहीं हुई है। लेकिन, सरकार उक्त भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की सुध नहीं ले रही है। जबकि, समस्या को लेकर महासंघ के सदस्य कई बार सरकार से मिल चुके हैं। भर्ती प्रक्रिया पर किसी भी तरह की रोक भी नहीं लगी है। कहा कि सरकार बीएड प्रशिक्षित युवाओं का शोषण कर रही है। यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बीएड प्रशिक्षित आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अचिलेश बलोदी, महामंत्री दिपेंदु शर्मा, जनार्दन बौठियाल, प्रित्यानजूल डबराल, राकेश सिंह, सोहन लाल, अनूप सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।