रानीखेत में दिवाली से पूर्व अग्निकांड, दुकान सामान सहित जलकर राख
अल्मोड़ा। छोटी दिवाली से पूर्व शनिवार देर रात रानीखेत के कीलघर मोहल्ले में हुए अग्निकांड में एक दुकान में भीषण आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान में रखे गए सिलेंडर फटने से बेकाबू हुई आग ने पास खड़ी मारुति वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वैन भी आंशिक रूप से जल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नगर के लोअर मालरोड में कीलघर के पास स्थित ऐरोली गांव निवासी आनंद सिंह बिष्ट की दुकान में शनिवार की देर रात करीब 11़30 बजे अचानक आग भड़क उठी।