भूमि क्रय करने से पूर्व स्वामित्व हस्तांतरण का विवरण लेखपत्र में अवश्य दर्ज करायें रू डीएम
देहरादून। जनपद में भूमि सम्बन्धी विवादों की अधिकता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि भूमि क्रय करने से पूर्व स्वामित्व हस्तांतरण का विवरण लेखपत्र में अवश्य दर्ज करायें तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जनमानस से अनुरोध्या किया कि वे जब भी किसी सम्पत्ति का हस्तांतरण करते है उसके पंजीयन से पूर्व विलेख में पिछले तीन स्वामित्व हस्तांतरण या विगत 12 वर्षो में हुए स्वामित्व हस्तांतरण जो भी अधिक हो, का विवरण लेखपत्र में अवश्य दर्ज करायें ।