जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली को अपनी ही विधानसभा सभा के थैर गांव के कई ग्रामीणों का विरोध उस समय झेलना पड़ा जब वे एक मोटर मार्ग के शिलान्यास को पहुंचे। ग्रामीणों ने थैर गांव के समीप मार्ग पर रस्सी और फट्टे लगाकर विधायक का रास्ता रोका। पौड़ी विधायक के बमुश्किल समझाने पर ग्रामीणों ने मार्ग छोड़ा। इसके बाद विधायक मार्ग के उदघाटन को निकल पाए।
पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश कोली को अपने ही मतदाताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि विधायक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल्जीखाल ब्लॉक के गोविंदपुर में विधायक निधि के तहत निर्मित मोटर मार्ग का शिलान्यास करने जा रहे थे। वे थैर गांव के समीप पहुंचे। जहां पहले से ही मार्ग रोके दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक के मार्ग पर रस्सी और फट्टे लगाकर उनका विरोध किया। विधायक के पहुंचने की सूचना पर और लोग वहां पहुंच गये और उन्होंने विधायक के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीण बलवंत सिंह नेगी ने कहा कि एक तरफ विधायक गोविंदपुर में मोटर मार्ग का शिलान्यास करने जा रहे हैं। लेकिन वहीं कई गांवों के ग्रामीणों के आवाजाही का पीपला-टेका मोटर मार्ग की जर्जर स्थित से ग्रामीण खासे परेशान हैं। मार्ग पर कई जगहों पर जल भराव के चलते लंबे समय से बदहाल स्थिति बनी हुई है, लेकिन विधायक इस समस्या से अनभिज्ञ बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मजबूरन इस प्रकार का विरोध करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र ही इस मार्ग को दुरुस्त किये जाने की मांग की है। इस मौके पर बलवंत सिंह, महिपाल सिंह, चंद्र सिंह, ताजवर सिंह आदि शामिल थे। वहीं विधायक मुकेश कोली का कहना है कि थैर गांव में मोटर मार्ग पर पानी के भराव होने की ग्रामीणों ने शिकायत की। उन्होंने कहा कि सड़क पर जल भराव न होने व उसे दुरुस्त करने के लिए लोनिवि को निर्देशित कर दिया गया है। विरोध संबंधी सूचना बेबुनियाद है।