मानसून सत्र के पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें क्या होगा खास

Spread the love

नई दिल्ली , संसद के बजट सत्र से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सर्वदलीय बैठक 21 जुलाई को सुबह 11 बजे दिल्ली के संसदीय सौध स्थित मुख्य समिति कक्ष में होगी।
23 जुलाई को पेश होगा बजट
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। इस बार का बजट इसलिए भी महत्वूर्ण हो जाता है क्योंकि मोदी सरकार को इस बार उतनी सीटें नहीं मिली जितनी सोची गई थी। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इस बार के बजट में आम आदमी को लुभाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
हंगामों से भरा था पिछला सत्र
बता दें कि संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा और सरकारी कामकाज की अनिवार्यताओं के अधीन यह सत्र 12 अगस्त को समाप्त हो सकता है। संसद का पिछला सत्र काफी हंगामों से भरा रहा था विपक्ष ने नीट मामले में दोनों सदनों में काफी हंगामा किया था। इसके साथ ही राहुल गांधी के बयानों से एक अलग ही विवाद खड़ा हो गया था। आगामी सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्यों कि मोदी सरकार 3.0 का पूर्ण बजट पेश होने वाला है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *