अंजान व्यक्ति से दोस्ती पड़ी महंगी, कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर लाखों के जेवर व नगदी साफ
सिम्मलचौड़ निवासी एक व्यक्ति ने घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति को अंजान व्यक्ति से दोस्ती महंगी पड़ गई। बदमाश दोस्ती के नाते घर आया और कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर व्यक्ति के घर पर रखे लाखों के जेवर, 50 हजार की नकदी, मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में सिम्मलचौड़ निवासी मोहन सिंह पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि उसका भांजा यूपी पुलिस में एसआई के लिए चयनित हुआ है। वह उसे ट्रेनिंग के लिए इलाहबाद छोड़ने के लिए गया था। वहां पर उसकी एक युवक से बातचीत हुई। युवक ने स्वयं को आरपीएफ का जवान बताते हुए झांसी में तैनात बताया। इसके बाद उस युवक ने उसके साथ दोस्ती कर ली और फोन और फेसबुक पर बातचीत शुरू कर दी। सोमवार को उस युवक का फोन आया कि वह दुगड्डा में अपने जमीन के किसी काम से आ रहा है, वह मिलने के लिए आएगा। परिवार के लोग कहीं बाहर गए हुए थे तो मोहन ने युवक को अपने घर पर बुला लिया। सोमवार शाम को युवक घर पर आया और उसके बाद दोनों ने कोल्डड्रिंक पी और इसके बाद वह बेहोश हो गया। मंगलवार सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसके गले में सोने की चेन, हाथ की सोने की अंगूठी, घर पर रखी बेटे की सोने की चेन, 50 हजार रुपये नकद, मोबाइल, बाईक और कार की चाभी गायब मिली। उसने पुलिस को तहरीर देकर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।