वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब बीईजी रूड़की ने जीता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के ताड़केश्वर नगर दुर्गापुरी में चल रही राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच बीईजी रुड़की ने जीतकर खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से नगद धनराशि और ट्राफी भेंट की गई।
रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीईजी रूड़की और गुंदेडी क्लब रिखणीखाल के बीच खेला गया। बीईजी रूड़की ने 3-2 से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रूपये की नगद धनराशि और ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर राज्यमंत्री रोन्द्र अंथवाल, ताड़केश्वर नगर सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट, गौरव जोशी, नरेन्द्र रावत, धीरेन्द्र कंडारी, सुरदीप सिंह, सूरज रमोला, विवेक, भगत सिंह, संदीप घिल्डियाल, कृष्ण कुमार नेगी, सिमरन बिष्ट, विनोद बड़थ्वाल, सिद्धार्थ रावत आदि मौजूद रहे।