कांवडियों को डूबने से बचाने में अहम भूमिका निभा रहा बीईजी का तैराक दल
हरिद्वार। कांवड़ लेने आने वाले श्रद्घालुओं को गंगा स्नान के दौरान डूबने से बचाने में बीईजी आर्मी का तैराक दल अहम भूमिका निभा रहा है। नोडल अधिकारी डा़नरेश चौधरी के संयोजन तथा बीईजी के कमाण्डेंट राजेश कुमार के निर्देशन में डिप्टी कमांडेंट संजीव पठानिया, कर्नल एसके मानव, लेफ्टीनेंट कर्नल प्रतीक गुप्ता, मेजर एसके चतुर्वेदी मोटरबोट व अन्य संसाधनों के साथ हरकी पैड़ी व आसपास के विभिन्न घाटों के अलावा रूड़की गंगनहर, गणेश पुल, सोलानी पुल, पिरान कलियर, धनौरी तक टीम के साथ तैनात हैं तथा किसी भी सूचना पर डूबने वालों को बचाने के लिए तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सूबेदार खेमसिंह, नायाब सूबेदार लखबीर सिंह, हवलदार अमनदीप, हवलदार बिलावल एस़श्रेष्ठ, हवलदार हरप्रीत सिंह, हवलदार केपी चौहान, हवलदार मनप्रीत सिंह, सैपर्स राहुल सिंह रावत, भाष्कर सीना, संग्राम साहु, अमूल सिंह, दीपंशु, मेघराज सिंह, रामू कुमार, रोहित आदि ने बताया कि कांवड़ियों की सेवा सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। नोडल अधिकारी डा़नरेश चौधरी ने बताया कि इस वर्ष कांवड़ियों की अपार भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा जल पुलिस के साथ बी़ईज़ी़ आर्मी तैराक दलों को भी संवेदनशील कांवड मेला क्षेत्रों में तैनात कराया गया है। जो सम्पूर्ण कांवड मेला क्षेत्र में कांवडियों व श्रद्घालुओं को गंगा में डूबने से बचाने के लिये सहयोग कर रहे हैं।