बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाना प्राथमिकता: प्रभारी निदेशक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के प्रभारी निदेशक व मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने सोमवार को संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्थान में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस दिशा में योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही शासन ने जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के निदेशक को पदमुक्त करते हुए जिलाधिकारी पौड़ी को संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी निदेशक नामित किया। सोमवार को प्रभारी निदेशक आशीष भटगाई ने संस्थान में कार्यों का जाएजा लिया। इस संबंध में उन्होंने संस्थान के अधिकारियों से चर्चा भी की। प्रभारी निदेशक आशीष भटगाई ने बताया कि संस्थान में बेहतरीन शैक्षणिक माहौल बनाने पर पूरा फोकस रहेगा। छात्र क्लब के माध्यम से इस दिशा कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान खुलने पर वे खुद छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन की दिशा में भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। प्रभारी निदेशक ने बताया कि समयबद्धता के लिहाज से सभी शिक्षकों, कार्मिकों को कार्य करना होगा। समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं व प्लेसमेंट को लेकर जरुरी कार्यक्रम के अलावा पूरे संस्थान को स्वच्छता के लिहाज से कार्ययोजना तैयार कर अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बड़ा संस्थान है इसलिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है।