भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ’… केएल राहुल के ‘गुरू’ ने ये क्या कह दिया

Spread the love

मुंबई: भारत का कोच बनना क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है और आस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि अगर टाइमिंग सही नहीं हो तो यह काफी थकाऊ काम हो सकता है। लैंगर आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं.लैंगर से कई बार पूछा गया कि क्या वह भारत का कोच बनने के इच्छुक हैं चूंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। लैंगर ने कहा, ‘यह क्रिकेट का सबसे बड़ा काम है, भारतीय टीम का मुख्य कोच बनना।’

बहुत ज्यादा है काम
लैंगर ने हालांकि कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट काफी ज्यादा हो रही है और इसके अलावा दूसरों की उम्मीदों का दबाव भी काफी होता है। उन्होंने कहा, ‘एक तो इतना अधिक क्रिकेट हो रहा है और दूसरा अपेक्षाओं का भारी दबाव। यह काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन रोमांचक भी होगा।’उन्होंने कहा,’इसके लिए टाइमिंग सही रहने की आवश्यकता है। मैं आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ करीब चार वर्ष था। यह काफी थकाऊ काम है। राहुल द्रविड़ भी यही कहेंगे और रवि शास्त्री भी यही कहेंगे। भारतीय टीम के लिए जीतने का दबाव बहुत अधिक है। आशा है कि जो भी अगला कोच होगा, वह इसे लेकर काफी रोमांचित होगा।’

विश्व की बेस्ट लीग
लैंगर ने आईपीएल के दबाव की तुलना विश्व कप से करते हुए कहा कि यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ घरेलू लीग है। उन्होंने कहा, ‘यह विश्व का सर्वश्रेष्ठ घरेलू टूर्नामेंट है। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। इतने अच्छे खिलाड़ी और टीमें हैं। प्रदर्शन का भारी दबाव रहता है। यह विश्व कप की तरह है और दबाव भी वैसा ही रहता है। मुझे आइपीएल इतना पसंद है कि अब घर जाते हुए बुरा लग रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *