बीईएल ने उत्पदों की लगाई प्रदर्शनी
बीईएल की 73 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की 73 वीं वर्षगांठ पर इकाई में बनने वाले उत्पदों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान इकाई में वर्चुअल के माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन भी सुना गया।
सोमवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इकाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इकाई की ओर से वहां बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इकाई ने वीडियो के माध्यम से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बीईएल के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि देश को अत्याधुनिक संसाधन मुहैया करवाने में बीईएल इकाई का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदर्शनी में मानव संस्थान विकास केंद्र का मॉडल काफी आकर्षण का केंद्र था। छात्रों ने बीईएल के उत्पादों व उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम का आयोजन 13 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। इस मौके पर बीईएल के महाप्रबंधक ए रूधिरामूर्ति, डीके गुप्ता, केके अग्रवाल, आरएसनेगी, दिनेश मिश्रा, विकास किमोठी, एनसी मैख्यूरी, पीएल गुसाईं, एसपी काला, शिशुपार्ल ंसह, अशोक गिरी आदि मौजूद रहे।