धूमधाम के साथ मनाया गया बीईएल का स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बीईएल का 36वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी अतिथियों का स्वागत पारम्परिक तिलक लगाकर व उत्तराखंडी वाद्य यंत्रों से किया गया।
बीईएल में शनिवार देर रात को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण, बीईएल के प्रबंध निदेशक भानु प्रताप श्रीवास्तव, मुख्य सर्तकता अधिकारी श्रीकान्त वालगड द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद कर्मचारियों और उनके परिजनों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर गढ़वाली, कुमाऊंनी, हिमांचली, राजस्थानी में दी गई प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बीईएल कोटद्वार द्वारा रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों और सीएसआर के तहत कोटद्वार के लिए किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। बीईएल कोटद्वार के जीएम विश्वेश्वर पुच्चा ने कर्मचारियों को एकजुटता का संदेश देते हुए एक हजार करोड़ का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प दिया। वहीं इस साल उत्कृष्टता अवार्ड में कु. सीमा और विनोद कुमार डिमरी को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सफल मंचन में सांस्कृतिक समिति के सचिव के एल नैथानी, संम्पूर्णा बिंजोला, प्रमिला जुयाल, शालिनी जखवाल, रइसुदीन अंसारी, सोहन मैंदोला व समिति के अध्यक्ष यशपाल तोमर ने विशेष सहयोग दिया।