बेमौसमी बारिश ने बढ़ायी किसानों की परेशानी

Spread the love

बागेश्वर। जिले में तीन दिन से हो रही बेमौसमी बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि इस बार धान का उत्पादन बेहतर हुआ है। लॉकडाउन के कारण इस बार जिले में 150 हेक्टेयर रकबा भी बढ़ा है। यदि मौसम ने किसानों का साथ नहीं दिया तो ख्ररीफ की फसल को समेटना उनके लिए चुनौती भरा होगा। मालूम हो कि जिले में 24 हजार हेक्टेयर में खरीफ की फसल होती है। इस बार करीब 58 हजार प्रवासी कोरोना संक्रमण के चलते जिले में वापस लौटे हैं। इनमें से करीब 15 हजार प्रवासी जून तक पहुंच गए थे। उन्होंने करीब 150 हेक्टेयर बंजर जमीन को आबाद किया था। इसका असर भी देखने को मिला। जिले में 30 प्रतिशत तक सब्जी उत्पादन भी बढ़ा। खरीफ की फसल भी अच्छी हुई थी। करीब दस दिन पहले से धान की कटाई भी शुरू हो गई है। इधर तीन दिन से कपकोट, दुग-नाकुरी और गरुड़ ब्लॉक में लगातार बारिश हो रही है। गरुड़ राजसेरा में इन दिनों धान की मढ़ाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। बारिश का डर भी किसानों की मेहनत में पानी फेर रहा है। कत्यूर घाटी को पुराने बुजर्गों द्वारा धान की कटोरी के नाम से भी पहचाना जाता है। लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग ने तीन दिन तक जिले में हल्की बारिश की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *