नई शिक्षा नीति के बताए फायदें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय महाविद्यालय पोखड़ा में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति की विस्तार से जानकारी दी गई।
मंगलवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डा.विदया राय ने नए छात्र-छात्राओं से सोच समझकर विषय चयन करने को कहा। कहा कि महाविद्यालय में मौजूद सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक और सह पाठयक्रम, सभी विषयों के पाठयक्रम एवं केडिट स्कोर के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर आयोजक डा. ऋषिकांत प्रजापति, डा.सुशील भाटी, राजममता, रमेश चंद्र, आशा आर्य आदि मौजूद रहे।