पौड़ी व रूद्रप्रयाग में टेलीमेडिसन सेवा का मिलेगा लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जय दुर्गा सामाजिक फैमली फाउंडेशन की ओर से ग्रामीणों को निशुल्क टेलीमेडिसन सुविधा का लाभ दिया जाएगा। पहले चरण में पौड़ी व रुद्रप्रयाग में यह सुविधा शुरू की गई है।
सोमवार को पौड़ी पहुंचे कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव होने से ग्रामीणों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए यह टेलीमेडिसन सुविधा शुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति 918010029029 नंबर पर फोन या वीडियो कॉल कर नि:शुल्क टेलीमेडिसन का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इस सेवा को शुरू करने का उद्देश्य ग्रामीणों को घर पर ही नि:शुल्क बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, जिला महामंत्री वीरप्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी, ब्लाक प्रमुख दीपक कुकशाल, सरिता नेगी, युद्धवीर सिंह, भरत सिंह आदि शामिल थे।