दिव्यांग एवं वृद्धजनों उठा सकेंगे वैक्सीनेशन शिविरों का लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोविड-19 टीकाकरण से वंचित जनपद पौड़ी गढ़वाल मे निवासरत दिव्यांग एवं वृद्धजन हेतु जनपद के समस्त विकासखण्डों में आगामी 20 अगस्त एवं 27 अगस्त को कोविड-19 विषेश टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही संबंधित शिविरों के क्षेत्र में एन.एच.सी.वी.सी. बनाते हुए दिव्यांग एवं वृद्धजनों का कोविड टीकाकरण किया जाना है।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं उनकी देखभाल करने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे इन टीकाकरण शिविरों में पहुचंकर अपना कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवायें। कहा कि कोविड वैक्सीनेशन सम्बन्धी किसी भी जानकारी हेतु दूरभाश नम्बर 01368-222213 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर चल रहे कोविड वैक्सीनेशन सेन्टरों पर भी दिव्यांगजनो, वृद्धजनों का कोविड वैक्सीनेशन भी प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण से वंचित दिव्यांग एवं वृद्धजनों हेतु जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में 20 अगस्त एवं 27 अगस्त कोविड-19 विषेश टीकाकरण शिविर आयोजित किया जायेगा। दिनांक 20 अगस्त, 2021 को विकासखण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत प्रा.स्वा.के. कलालघाटी एवं प्रा.स्वा.के. झण्डीचौड में, पोखडा के अन्तर्गत उपकेन्द्र तिलखोली, जयहरीखाल के अन्तर्गत रा.ए.चि.आसनखेत, रिखणीखाल के अन्तर्गत एस.एस.डी. ढाबखाल, डाडामण्डी के अन्तर्गत संयु.चिकि. सतपुली, पाबौ के अन्तर्गत उपकेन्द्र बजवाड़, थलीसैण के अन्तर्गत रा.ए.चि.उफरैखाल, बीरोंखाल के अन्तर्गत उपकेन्द्र जोगीमढ़ी, नैनीडांडा के अन्तर्गत उपकेन्द्र डुंगरी, यमकेष्वर के अन्तर्गत प्रा.स्वा.के.किमसार, कल्जीखाल के अन्तर्गत जू.हाई स्कूल मरोड़ा, खिर्सू के अन्तर्गत उपकेन्द्र कलियासौड़, कोट के अन्तर्गत जी.आई.सी. बसन्तपुर, पौड़ी के अन्तर्गत उपकेन्द्र गिरगाँव, एकेश्वर के अन्तर्गत एस.ए.डी. रीठाखाल में आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में 27 अगस्त को विकासखण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत प्रा.स्वा.के. कालागढ़ एवं यू.पी.एच.सी. कोटद्वार में, पोखड़ा के अन्तर्गत उपकेन्द्र गडरी, जयहरीखाल के अन्तर्गत उपकेन्द्र बन्दूण, रिखणीखाल के अन्तर्गत प्रा.स्वा.के. किल्बोखाल, डाडामण्डी के अन्तर्गत सामु.स्वा.के. चेलूसैंण, पाबौ के अन्तर्गत उपकेन्द्र सिंवाल, थलीसैण के अन्तर्गत प्रा.स्वा.के. बूगींधार, बीरौंखाल के अन्तर्गत प्रा.स्वा.केन्द्र बैजरों, नैनीडांडा के अन्तर्गत उपकेन्द्र षंकरपुर, यमकेष्वर के अन्तर्गत प्रा.स्वा.केन्द्र भृगुखाल, कल्जीखाल के अन्तर्गत जी.आई.सी. पुरियाडांग, खिर्सू के अन्तर्गत जी.आई.सी चमराड़ा, कोट के अन्तर्गत उपकेन्द्र मुच्छियाली, पौड़ी के अन्तर्गत उपकेन्द्र उफल्डा, एकेष्वर के अन्तर्गत एस.ए.डी. संगलाकोटी में विषेश कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया जायेगा।