बीईओ पर लगाया शिक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षाधिकारी थलीसैंण पर शिक्षकों का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ब्लॉक में उप शिक्षाधिकारी के तैनात होने के बावजूद बीईओ को ही उप शिक्षाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। पदाधिकारियों ने हाल में निलंबित शिक्षक को बहाल किए जाने और बीईओ से उप शिक्षाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार वापस लेने की मांग की है। उन्होंने मांग पर जल्द ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा है कि थलीसैंण में उप शिक्षा अधिकारी कार्यरत होते हुए भी खंड शिक्षा अधिकारी को उप शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया जाना गलत और औचित्यहीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण बीते एक साल से शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक समस्याओं को लेकर बीईओ गंभीर नहीं है। जिले में शिक्षकों को विशेष अवकाश जितने खाते में जमा है वह देय हो रहें है, लेकिन थलीसैंण में केवल 9 विशेष अवकाश दिए जा रहे हैं। संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि हाल में निलंबित किए गए शिक्षक संजय कुमार पर भी द्वेष भावना से कार्रवाई की गई है। कहा कि यदि संजय कुमार का निलंबन अविलंब वापस नहीं लिया जाता और विवेक पंवार से उप शिक्षा अधिकारी का कार्यभार नहीं हटाया जाता है तो उग्र आंदोलन के लिए संघ बाध्य होगा। इधर, पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि शिक्षक का निलंबन नियमानुसार ही किया गया है। थलीसैंण में तैनात उपशिक्षाधिकारी के विरुद्ध कुछ कार्रवाई गतिमान है जिस पर बीईओ थलीसैंण को उप शिक्षाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।